शहर में चल रहा मेनहोल खोजो अभियान


वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रदेश के सरकारी विभागों की महिमा अपरंपार है। इनकी कार्यशैली को समझना मुश्किल ही नहीं असंभव है। विभागों के बीच आपसी तालमेल न होने का खामियाजा न सिर्फ आम आदमी को भुगतना पड़ता है, बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भी बर्बाद होता है। शहर में इन दिनों जगह-जगह सड़कों की खुदाई का कार्य चल रहा है। पता करने में मालूम हुआ कि मैनहोल खोजें जा रहे हैं। यह मेनहोल सड़क निर्माण के दौरान बंद कर दिए गए थे। ऊपर पिच रोड बना दी गई। जब शहर में जल जमाव से हाहाकार मचा तो इन मेनहोलों की याद आई। तेलियाबाग, फातमान रोड सिगरा इत्यादि इलाकों में पिछले कई दिनों से मेनहोल खोजो अभियान चल रहा है। ज्ञात हो कि सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी के जिम्मे है, तो सीवर नगर निगम के। होना यह चाहिए कि सड़क निर्माण के समय ही मेनहोल को ऊंचा कर दिया जाए, ताकि इसे ढकने की नौबत ही ना आए। लेकिन ऐसा क्यों हो। क्योंकि बार-बार सड़क खुदाई वह मेनहोल निर्माण भ्रष्ट अभियंता व ठेकेदारों का ही तो जो जुड़ा हुआ है।