नदियों के जल की सफाई व पुनरुत्थान को डेनमार्क का प्रतिनिधिमण्डल भदोही पहुंचा


भदोही । नदियों के जल की सफाई एवं उनके पुनरुत्थान लिए यूपी स्मार्ट लैबोरेट्री की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश एवं डेनमार्क सरकार के बीच संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 6 सदस्यीय डेनमार्क प्रतिनिधिमंडल टीम ने जनपद भदोही में मोरवा व वरुणा नदी के संरक्षण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी गौरांग राठी के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर स्मार्ट सिटीज के प्रबंधन हेतु विविध आयामों पर विचार विमर्श किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम वरुणा नदी में गिर रहे वसुही नदी के स्थल मुहाने का अवलोकन किया गया उसके बाद वरुणा नदी में मोरवा में गिर रहे स्थान को देखा गया।
तत्पश्चात इंडस्ट्रियल एरिया भदोही का निरीक्षण किया गया एवं कारपेट इंडस्ट्री का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया। कारपेट सिटी में इंडस्ट्रियल लोगों द्वारा लगाए गए ईटीपी का भी उन्होंने निरीक्षण किया । टीम ने जिलाधिकारी गौरांग राठी से मिलकर अपने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। पुन: टीम वरुणा नदी के उद्गम स्थल फूलपुर गई और उसका निरीक्षण किया। इसके बाद टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई । इसके पूर्व टीम ने बनारस में वरुणा नदी के स्थल का निरीक्षण किया गया। टीम में अतिरिक्त रूप से डेनमार्क से कुल 6 सदस्य टीम थी ।उसके अतिरिक्त गंगा प्रदूषण नियंत्रण वाराणसी की टीम, सिंचाई विभाग की टीम, नमामि गंगे एवं आईआईटी बीएचयू की टीम एवं नगरपालिका भदोही की टीम उनके साथ थी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार एवं डेनमार्क के बीच में एमओयू हुआ था उसके बाद डेनमार्क की डेलिगेशन टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है।