सीएम योगी से मिले बाबा सिद्धार्थ गौतम


वाराणसी(काशीवार्ता)। ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शॉल व श्रीफल देकर अघोराचार्य महाराज का सत्कार किया। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। जानकारों की माने तो चंदौली जिले के रामगढ़ नामक स्थान पर (अघोर-परम्परा के वर्तमान स्वरुप के जन्मदाता) बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर चल रहे कार्यों को लेकर दोनों संतों में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा सिद्धार्थ गौतम राम को आश्वस्त किया कि रामगढ़ में चल रहा कार्य नियत समय पर शानदार तरीके से पूरा हो जाएगा । गौरतलब है कि बाबा कीनाराम जी की जन्मस्थली के नवीनीकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार ने कई करोड़ की धनराशि आवंटित की है और खुद मुख्यमंत्री यहां के कार्यों पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहे हैं । इस मुलाकात के दौरान ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह भी मौजूद थे ।