सहकारी समितियों का आम जनमानस को मिल रहा लाभ


सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सहकारिता, बी पैक्स सदस्यता अभियान की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर हुई। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलिप सिंह पटेल मौजूद रहे। बैठक मे मुख्यरुप से जनपद के सभी सहकारिता के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का मिजार्पुर सोनभद्र जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश पटेल के द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलिप सिंह पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय सहकारिता में बैठे उनके कार्यकतार्ओं ने व्यक्तिगत फायदे के लिए समितियों पर कब्जा कर उसे जर्जर स्थिति मे पहुंचाने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकारों के बैठे हुए पदाधिकारी लूट घसोट करते थे। जबकि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनी तब पहली बार केन्द्र मे अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। जिसके मंत्री अमित शाह है। गठन होने के बाद केन्द्र के सहयोग और प्रदेश सरकार के सहयोग से आज पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सहकारी समितियों का जीर्णोद्धार हुआ और आज आम जनमानस को इसका लाभ मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने तिथियों व सहकारिता क्षेत्र से चुने हुए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक मिजार्पुर व सोनभद्र के उप चेयरमैन विपुल , जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।