दूषित पेयजल से जनता बेहाल


वाराणसी(काशीवार्ता)। लक्सा वार्ड में दूषित पेयजल की आपूर्ति से नागरिक बेहाल हैं और जलकल के अधिकारी कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं जिसको लेकर जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि औरंगाबाद, जद्दूमंडी, मीरबाग, श्रीनगर कॉलोनी, संत नगर, नारायण नगर, कमलावती कॉलोनी में विगत एक सप्ताह से दूषित मटमैला पानी आ रहा है जिसको लेकर नागरिक पीने के पानी को तरस जा रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद लकी वर्मा ने ‘काशीवार्ता’ को बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत अधिशासी अभियन्ता और अवर अभियन्ता से कई बार किया लेकिन कोई भी ठोस कारवाई अबतक नहीं हो पायी। गर्मी के इस मौसम में दूषित पेयजल की आपूर्ति से अगर संक्रामक रोग फैलते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बताने को कोई तैयार नहीं हैं। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के नाम पर लाखों करोड़ों रुपयों की योजनाएं आज भी जलकल के ध्वस्त सिस्टम को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके घर में भी दूषित पेयजल की आपूर्ति लगातार कई दिनों से हो रही है।