ठेकेदार घटिया काम कर रहे थे, शिकायत मिलने पर पार्षद ने काम रुकवाया


वाराणसी । लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 हुकुलगंज में नगर निगम के 14वें वित्त योजना से 17 लाख 10 हजार की लागत से पिपरहवा घाट मार्ग पर रास्ता निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जांच की और गुणवत्ता में कमी पाने पर काम रुकवाया और नगर निगम के जेई सुखपाल सिंह को मौके पर बुलाकर जांच कराने का निर्देश दिया

पार्षद ने बताया कि ठेकेदार द्वारा रास्ता निर्माण कार्य में एस्टीमेट के विपरीत कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य में पड़ने वाले मिट्टी को न डाल कर क्षेत्रीय जनता से चन्दा लगवा कर मलवा गिरवाया जा रहा है

पार्षद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उक्त कार्य की जांच कराकर दोषी ठीकेदारो विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।