कोरोना का प्रकोप जारी: 24 घंटों में मिले 35662 नए मरीज, 281 लोगों की मौत


नई दिल्ली,: देश में फिलहाल कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और बीते 24 घंटों के भीतर 35 हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 35662 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 33798 लोग ठीक हुए हैं। दैनिक मामलों के मुकाबले कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटने से एक्टिव मरीज भी बढ़े हैं और यह आंकड़ा अब 3,40,639 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से अभी तक देशभर में कुल 3,34,17,390 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,26,32,222 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से 281 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,529 हो गया है। वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत भारत ने शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड कायम किया और एक दिन के अंदर वैक्सीन की 2.5 करोड़ डोज लगाई गईं। कोरोना वायरस टीकाकरण में यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कुल मामलों में से कोरोना के 23260 केस अकेले केरल से
वहीं, कोरोना वायरस वैक्सीन के आंकड़े जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 78,02,17,775 डोज मुफ्त उपलब्ध कराई गई हैं। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में जहां कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, वहीं केरल के हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। शनिवार को मिले कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 23,260 केस अकेले केरल में दर्ज किए गए। इसके अलावा केरल में कोरोना वायरस की वजह से 131 लोगों की मौत हुई।