कोरोना के महासंकट के बीच पीएम मोदी की कैबिनेट मंत्रियों संग अहम बैठक


श में कोरोना वायरस का महाप्रकोप जारी है और हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक अहम बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें कोरोना को लेकर ताजा हालात पर चर्चा की जा रही है.

ऑक्सीजन संकट और वैक्सीनेशन के चरण के बीच मीटिंग
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन का संकट है, दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. हालांकि, अब केंद्र सरकार की ओर से लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाया जा रहा है. हवाई मार्ग, रेलवे, सड़क मार्ग के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है, वहीं विदेश से भी ऑक्सीजन कंटेनर्स मंगवाए जा रहे हैं. कोरोना के संकट के बीच एक मई से भारत में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है. 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. हालांकि, कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी के चलते इस चरण को शुरू करने में अपनी असमर्थता जारी की है.

भारत में कोरोना का हाल…
24 घंटे में आए केस: 3,86,452
24 घंटे में कुल मौतें: 3498
कुल केस: 1,87,62,976
कुल मौत: 2,08,330 
एक्टिव केस: 31,70,228