फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में 43654 नए केस और 640 लोगों की मौत


नई दिल्ली, 28 जुलाई: कोरोना वायरस के मामलों में मंगलवार को दिखी एक बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को फिर से इजाफा हुआ और दैनिक केस 40 हजार से ऊपर दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 43,654 नए केस सामने आए हैं, जबकि 640 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के ये आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं, क्योंकि पिछले एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक मामलों के मुकाबले कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 41,678 मरीज ठीक हुए हैं।

इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,22,022 हो गई है। वहीं, इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज 3,99,436 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 44,61,56,659 डोज दी जा चुकी हैं।

अगले महीने आ सकती है बच्चों की वैक्सीन

हालांकि इस बीच राहत की एक बड़ी खबर यह है कि अगस्त या सिंतबर के महीने से बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। मंगलवार को बुलाई गई भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने से बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु हो सकती है।

जाइडस के साथ शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी जानकारी दी थी कि बच्चों के लिए सितंबर से टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि जाइडस का ट्रायल पूरा हो चुका है और इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद बच्चों को यह वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के ट्रायल के नतीजे भी सितंबर में जारी हो सकते हैं।