4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए चार लाख की ओर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 375 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल मामले 3,95,048 हो गए हैं। इसमें से 2,13,831 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,269 एक्टिव केस हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है। वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।