वाराणसी(काशीवार्ता)। सिगरा वार्ड 53 से भाजपा प्रत्याशी सिंधु लाल सोनकर इससे पूर्व शिवपुरवा के पार्षद थे, वहां उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं वो किसी आश्चर्य से कम नहीं। वे लगातार 5 साल लोगो के बीच रहे। उन्होंने आधुनिक कार्यालय बनाया। जिसकी बदौलत रिकॉर्ड 12200 जाति प्रमाण पत्र, 8514 आय प्रमाण पत्र, 7318 निवास प्रमाण पत्र, 2740 आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके अलावा 114 लोगो को शादी अनुदान दिलाया। हालांकि, इनके विकास कार्यों की फेहरिस्त तो बहुत लंबी है, मगर कुछ प्रमुख कार्य ऐसे हैं, जिनके बारे में सुनकर सिगरा वार्ड के मतदाता खासे प्रभावित है। सिंधु सोनकर प्रचार वार में भी किसी से पीछे नहीं है। वे सुबह जनसंपर्क के लिए निकलते हैं तो फिर वापस घर लौटने का कोई समय निश्चित नहीं होता। उन्होंने शिवपुरवा वार्ड में केवल सड़क निर्माण पर 10 करोड़ 60 लाख के कार्य कराये। चमचमाती सड़क इसकी सच्चाई खुद ब खुद बया कर रही है। इसके अलावा सीवर, स्ट्रीट लाइट, पटरी, गलीपिट, पेयजल सहित नागरिक सुविधाओं के लिए भी करोड़ों रुपये के कार्य कराए। जो एक पार्षद के लिए किसी मिसाल से कम नहीं।
इस बार भाजपा ने बनाया सिगरा से प्रत्याशी
वाराणसी(काशीवार्ता)। सिगरा वार्ड 53 से भाजपा प्रत्याशी सिंधु लाल सोनकर इससे पूर्व शिवपुरवा के पार्षद थे, वहां उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं वो किसी आश्चर्य से कम नहीं। वे लगातार 5 साल लोगो के बीच रहे। उन्होंने आधुनिक कार्यालय बनाया। जिसकी बदौलत रिकॉर्ड 12200 जाति प्रमाण पत्र, 8514 आय प्रमाण पत्र, 7318 निवास प्रमाण पत्र, 2740 आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके अलावा 114 लोगो को शादी अनुदान दिलाया। हालांकि, इनके विकास कार्यों की फेहरिस्त तो बहुत लंबी है, मगर कुछ प्रमुख कार्य ऐसे हैं, जिनके बारे में सुनकर सिगरा वार्ड के मतदाता खासे प्रभावित है। सिंधु सोनकर प्रचार वार में भी किसी से पीछे नहीं है। वे सुबह जनसंपर्क के लिए निकलते हैं तो फिर वापस घर लौटने का कोई समय निश्चित नहीं होता। उन्होंने शिवपुरवा वार्ड में केवल सड़क निर्माण पर 10 करोड़ 60 लाख के कार्य कराये। चमचमाती सड़क इसकी सच्चाई खुद ब खुद बया कर रही है। इसके अलावा सीवर, स्ट्रीट लाइट, पटरी, गलीपिट, पेयजल सहित नागरिक सुविधाओं के लिए भी करोड़ों रुपये के कार्य कराए। जो एक पार्षद के लिए किसी मिसाल से कम नहीं।
……………………….9