देश में कोरोना: 24 घंटे में 1.32 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 3207 मौतें, रिकवरी दर हुई 92.48 फीसदी


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1.32 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है। हालांकि राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से 1 लाख से अधिक रही, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 92.48 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख 7 हजार 832 हो गया है। इस दौरान 2,31,456 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 61 लाख 79 हजार 085 मरीज इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 1,01,875 घटकर 17 लाख 93 हजार 645 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,207 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 35 हजार 102 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.34 फीसदी रह गई है जबकि मृत्युदर 1.18 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 22,680 घटकर 2,33,498 रह गए हैं, जबकि 854 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,198 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 4,551 घटकर 2,02,828 रह गए है और अब तक 9,009 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में एक्टिव केस 15,431 घटकर 2,98,320 रह गए हैं तथा 464 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,554 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 862 घटकर अब 10,178 रह गए हैं और अब तक 24,299 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 830 घटकर 33,254 रह गए हैं, जबकि 3,296 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7,058 घटकर 1,46,737 रह गए हैं और 11,034 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 5,650 घटकर 2,96,131 रह गए हैं, जबकि 490 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,722 हो गई है। 

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस 4,579 घटकर अब 32,465 रह गए हैं, जबकि अब तक 20,672 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2,614 घटकर 33,127 रह गए हैंऔर अब तक 13,077 लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,087 घटकर 20,303 रह गए हैं जबकि 8,112 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 2,989 घटकर 33,444 रह गए हैं और अब तक 14,649 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3,330 घटकर 29,015 रह गए हैं तथा अब तक 9,855 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामले 2,300 घटकर 16,280 रह गए हैं और 8,383 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,435 घटकर 78,613 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 15,678 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 1,985 कम होकर 14,251 रह गए है, जबकि अब तक 5222 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8450, उत्तराखंड में 6497, झारखंड में 5000, जम्मू-कश्मीर में 3939, असम में 3416, हिमाचल प्रदेश में 3181, ओडिशा में 2791, गोवा में 2671, पुड्डुचेरी में 1550, मणिपुर में 825, चंडीगढ़ में 758, मेघालय में 592, त्रिपुरा में 525, नागालैंड में 385, सिक्किम में 257, लद्दाख में 190, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 118, अरुणाचल प्रदेश में 116, मिजोरम में 44, लक्षद्वीप में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।