करंट की चपेट में आकर पति पत्नी व दो पौत्रियों की मौत


(आजाद खान बापू)
भदोही(काशीवार्ता)। गोपीगंज नगर पालिका अंतर्गत चूड़िहारी मोहाल के सकरी गली में बीती रात टीनशेड और मकान में शार्ट सर्किट से भड़की आग बुझाने का प्रयास करते समय टूटे विद्युत तार की चपेट में आकर दम्पत्ति की जहां मौत हो गई, वहीं उनके पुत्रों की तीन किशोरियां गम्भीर रूप से झुलस गई हैं।झुलसी अवस्था में एक किशोरी रईस पुत्री रौनक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज तथा दो किशोरियों अलवीरा 12 वर्ष पुत्री शराफत अली और तफसिया 10 वर्ष पुत्री तस्लीम को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों किशोरी अलवीरा और तफसिया की भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के चुड़िहारी मोहाल निवासी असलम 75 वर्ष अपनी पत्नी शकीला के साथ भोजनोपरान्त नित्य की भांति अपने पुत्र शराफत अली की पुत्री 12 वर्षीय अलवीरा व तस्लीम की पुत्री 10 वर्षीय तफसिया तथा रौनक पुत्री रईस सहित टीनशैड वाले कमरे में सो रहे थे, अचानक रात 1 बजे के बाद शार्ट सर्किट से टीनशैड के मकान में आग लगी देखकर वे हड़बड़ा कर उठे और जैसे ही आग बुझाने का प्रयास करते आगलगी से टूटकर लटक रहे विद्युत तार के करंट के जद में आ गए। पति को तड़पते देख बचाने के प्रयास में दौड़ी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। जिसके चलते घटनास्थल स्थल पर ही दम्पत्ति की मौत हो गई। तीनों किशोरियों में मामूली रूप से झुलसी किशोरी रौनक किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकली और नीचे जाकर परिजनों को सूचना दी। तब तक आग विकराल हो चुकी थी और दोनो किशोरी फंस कर गंभीर रूप से जल चुकी थी। परिजनों ने थाने पर फोन कर सूचित किया। घटना मिलते ही कोतवाल मौके पर पहुंचे लेकिन मुहल्ले की गली संकरी होने के चलते अंदर नही जा पाई और घर वाले जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। गंभीर रूप से जली दो किशोरियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया। जहा उनकी हालत चिंताजनक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार , क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल अभिनव कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज संतोष राय, दीवान एजाज खान, सहित भारी पुलिस बल सहित पीएसी के जवान की तैनाती कर दी गई है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार एक किशोरी की रास्ते में ही मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।