ग्राहकों को लुभा रहे खादी के उत्पाद


वाराणसी (काशीवार्ता)। रूद्राक्ष अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर, सिगरा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन भानु प्रताप सिंह वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री, एम. एस. एम. ई. द्वारा विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों उत्तराखण्ड, जम्मू एण्ड कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, एवं हरियाणा आदि प्रदेशों की खादी और ग्रामोद्योगी संस्थाएं एवं पी.एम.ई.जी.पी. इकाईयां अपने उत्कृष्ट एवं आकर्षक खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ भाग ले रही है। इस प्रदर्शनी में लगभग 400 सुसज्जित स्टालों का निर्माण किया गया है। प्रदर्शनी में खादी प्रेमियों हेतु विभिन्न प्रकार के निम्न उत्पाद उपलब्ध है- खादी उत्पाद- सूती खादी, ऊनी खादी, सिल्क खादी, पोली खादी एवं रेडिमेड गारमेण्ट्स (लेडिज एवं जेन्ट्स) जैसे सलवार सूट, शाल, साड़ी, शर्ट, जैकेट, कुर्ता एवं पायजामा इत्यादि उत्पाद उपलब्ध है।
खादी उत्पाद में रेडिमेड शर्ट, जैकेट, सिल्क की साड़ी एवं रेडिमेड गारमेण्ट्स इत्यादि की खरीददारी ग्राहकों द्वारा विशेष तौर पर की जा रही है। इसके हर्बल उत्पाद, आचार मुरब्बा, पापड़, कश्मीरी शहद, ड्राई फूट्स, मिट्टी से बने कलात्मक एवं सजावटी सामान, कारपेट, चर्म से बने उत्पाद एवं साबुन तेल इत्यादि ग्रामोद्योगी उत्पादो में विशेषकर मिट्टी से बने कलात्मक एवं सजावटी सामान की खरीददारी भी दीपावली को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों द्वारा की जा रही है । गुरुवार को प्रदर्शनी में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भ्रमण किया तथा खरीददारी की। निदेशक प्रभारीडी. एस. भाटी ने प्रदर्शनी के बारे में चर्चा के दौरान बताया कि 28 अक्टूबर तक 145.00 लाख की बिक्री हो चुकी है। ग्राहकों की रूचि को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि प्रदर्शनी समाप्ति तक कुल बिकी लगभग रू. 200 लाख के पार हो जानी चाहिए।