डाला छठ: अस्तांचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य कल


वाराणसी। आस्था के महापर्व डाला छठ पर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य कल दिया जाएगा। चार दिवस भूत के दूसरे दिन आज महिलाओं ने छठी मैया को ध्यान कर संझवत की प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद निराजल व्रत का कठिन दौर भी शुरू हो गया।शनिवार को प्रात: उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा। इसके पूर्व नहाए खाए के साथ कल सूर्य षष्ठी का श्रीगणेश हुआ। रस्म के मुताबिक महिलाओं ने स्नानादि से निवृत्त होकर छठ माता के व्रत का संकल्प लिया और शुद्ध आहार की दृष्टि से लौकी की सब्जी और नए चावल के बखीर का प्रसाद ग्रहण कर पूजा की तैयारियों में जुट गई। गंगा घाट , नदी सरोवर व तालाबों से घर के आंगन तक इस बार पूजा वेदी का निर्माण हुआ है। कोरोना महामारी के चलते जहां हजारों लोग अपने घरों में पूजा करेंगे तो पहले से वेदी बना चुके लोग गंगा घाट व सरोवरों पर सूर्य आराधना करेंगे।

छतों व आंगन में बन गए कृत्रिम तालाब
कई लोगों ने छतों व आंगन में ही कृत्रिम तालाब बना कर पूजा की तैयारियां की हैं।बाजार में कई तरह के बाथ टब भी आ गए जिन्हें लोग पूजा में इस बार इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार छठ पर्व पर सामने घाट से राजघाट तक गंगा किनारे सादे वेश में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा। जल पुलिस व एनडीआरएफ को भी चौकन्ना कर दिया गया है।
जरूरी सामान व फलों की जमकर हुई खरीददारी
फलों तथा जरूरी सामानों को खरीदने के लिए आज भी बाजारों में काफी भीड़ रही पहड़िया मंडी के बाहर फलों के बाजार सजे रहे तो विशेश्वरगंज ,सिगरा, गोदौलिया, लंका, लहुराबीर, भोजूबीर, पंचकोसी इलाकों में भी जमकर खरीदारी हुई। पति और संतान की दीघार्यू और परिवार की समृद्धि के लिए छठ व्रत रखने वाली महिलाओं के आस्था का ज्वार आज परवान चढ़ा था। घर-घर छठी मैया के गीत गुनगुनाए जा रहे थे तो गुड़ देसी घी से बनने वाले खास व्यंजन ठोकवा के प्रसाद की सोंधी महक पास पड़ोस में भी महसूस की जा रही थी।
चोरों व भीड़ पर नजर रखने के लिए उड़ाये जाएंगे ड्रोन
जिला प्रशासन ड्रोन व सीसी कैमरों से भी चोर उचक्कों व शोहदों पर नजर रखेगी। एसएसपी अमित पाठक ने सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाकों में फोर्स के साथ लगातार चक्रमण करने का निर्देश दिया है। मुख्य पर्व 20 नवंबर को अनावश्यक वाहन लेकर लोग शहर में नहीं घुस पाएं इसके लिए भी लोगों को ताकीद किया गया है। राजघाट, सामने घाट ,मैदागिन, गोदौलिया, अस्सी क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्पष्ट निर्देश दिया है कि छठ पूजा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर पूरी सावधानी बरती जाए। मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया है।