डालिम्स के समर कैंप में प्रतिभाएं निखरी


वाराणसी(काशीवार्ता)। डालिम्स सनबीम ग्रुप आॅफ स्कूल्स एण्ड हॉस्टल रोहनिया में दस दिवसीय समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी चहुंमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिदिन की गतिविधियों में जुम्बा, एरोबिक्स योगा, आउटडोर ट्विस्टर, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, निंजा, तैराकी, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग, क्रिएटिव आर्ट, मंडला आर्ट, स्क्रैप, कॅरियर काउंसलिंग (व्यक्तित्व विकास) टेबल मैनर (शिष्टाचार) स्मोक फ्री कुकिंग, फ्यूजन डांस इत्यादि मनोरंजक, गतिविधियाँ, कलाकृतियों का निर्माण, एकाग्रता बढ़ाने वाले खेल शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप बाबा मधोक ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है। इसी क्रम में संस्था के निदेशिका पूजा मधोक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों के चिंतन कौशल और सृजनात्मकता का विकास होता है।