क्षतिग्रस्त हाईवे बना दुर्घटनाओं का सबब


सोनभद्र। हाथीनाला से विंढमगंज तक क्षतिग्रस्त रीवां-रांची हाइवे इन दिनों दुर्घटनाओं का सबब बन चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते महज बीस घंटे के दरम्यान चार सड़क हादसे में पांच बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो
चुके है।
इसमें एक अविवाहित युवती के चेहरे पर हुए गहरे जख्म ने उसके भावी भविष्य के लिए तमाम मुश्किलें खड़ी कर दी। परेशान हाल लोगों ने संबंधित अभियंताओं पर भड़ास निकालते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगा रहे है। गुरुवार को रजखड़ एवं बीड़र गांव के समीप दोपहर बाद घटित तीन अलग-अलग हादसों में चार लोग चुटहिल हुए थे। इसमें से तीन युवकों को तो मामूली चोटें आईं थी, लेकिन बाइक पर बैठी एक युवती एक गड्ढे में जा गिरी। इससे उसके चेहरे पर चोटें आईं। इसी तरह शाम को साइकिल से घर जा रहे एक साठ वर्षीय बुजुर्ग को एक अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारते हुए फरार हो गया।
बताया गया कि तेज रफ्तार बाइक सवार गड्ढा बचाने के चक्कर में साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जबकि शुक्रवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव के समीप हाइवे के गड्ढे में पानी भरा होने के कारण ब्लाक के तकनीकी सहायक की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।
इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दस दिन पूर्व गड्ढा बचाने के चक्कर में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक किशोर को कुचल दिया था। उसकी मौत पर तहसील मुख्यालय पर जमकर हंगामा भी मचा था। संबंधित महकमे द्वारा गड्ढा भरने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।