उप मुख्यमंत्री ने भदोही को दी कई सौगात


भदोही (काशीवार्ता)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को भदोही के दौरे पर रहे। आगमन के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उप मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात वहॉ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सांसद रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय व जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने सांसद विधायकगणों की मॉगों/अपेक्षाओं की स्वीकृति में कहा कि जो हम कहते हैं वह हम करते हैं, रामपुर घाट से मीरजापुर को जोड़ने हेतु गंगा पुल बनाने की सौगात तथा माधोसिंह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की सौगात, डेंगूरपुर घाट पर पुल निर्माण करने की सौगात दी। उन्होंने कहा कि आज भदोही अपनी एक नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। इससे पहले की परियोजनाओं पर सत्ताधारी दलों की बेइमानी का ग्रहण लग जाता था। यदि कोई परियोजना जनता के लिए सौपी जाती थी तो राजनीति के अपराधीकरण की भेंट चढ़ जाती थी। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश भर में सड़को का जाल बिछाया है। एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद भी प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक सड़क जाम का सामना लोगो को करना पड़ता था। हमारी सरकार आने के बाद भदोही से प्रयागराज और वाराणसी तक का सफर दो घण्टे की वजाय मात्र 50 मिनट का समय लगता है। इस अवसर पर सांसद रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि जनता ने 2019 में हमारी सरकार जो विश्वास दिखाया है, हमने उस पर खरा उतरने का प्रयास किया है। 2022 के चुनाव में भी हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। विधायक भदोही ने अपने सम्बोधन में कहा कि कधिंया एवं सुरियावॉ में ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा। पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने भी जनता को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि विरोधी हसीन सपने देख रहे हैं। सवाल दागा कि जब 2014 में सपा- बसपा का गठबंधन भाजपा के विजय अभियान रथ को नहीं रोक सका तो क्या यह 2022 में संभव है। जवाब भी दिया कि नहीं। कहा कि भदोही की तीनों विधानसभा सीट आप तीन सीट दे दीजिए, हम प्रदेश को 300 के पार सीटें दे देंगे। क्या दूसरी सरकारों में धारा 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ में कारिडोर का निर्माण संभव हो पाता। उन्होंने भ्रष्टाचार पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम 100 रुपये भेजते हैं तो अंतिम व्यक्ति तक 15 रुपये ही पहुंच पाता है, लेकिन भाजपा की ऐसी सरकार है जिसमें सौ रुपये भेजने पर पात्र व्यक्ति तक सौ रुपये पूरा पहुंच रहा है। कार्यकर्ताओं को नारा दिया कि पहले सौ में 60 हमारा, 40 में बंटवारा था तो इस बार सौ में 60 हमारा, 40 में बंटवारा और बंटवारे में भी हमारा नारा रहेगा। यानी तमाम लोग ऐसे होंगे जो घर से तो निकलेंगे दूसरी पार्टियों को वोट देने, लेकिन इवीएम तक पहुंचते-पहुंचते भाजपा के सुशासन, योजनाओं के मिले लाभ से उनका मन बदल जाएगा और कमल के फूल का बटन दबाकर लौटेंगे।