डीएम ने दिव्यांगों को दिलायी शत-प्रतिशत मतदान की शपथ


वाराणसी (काशीवार्ता)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सह अधिकारियों की उपस्थिति में रोटरी उदय के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग मतदाता जागरुकता का आयोजन निवेदिता स्कूल में किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । दिव्यांग जन को जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ दिलाई एवं मूकबधिर दृष्टिहीन दिव्यांग जन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु सुविधाओ को बताया रोटरी उदय के अध्यक्ष रोटेरियन धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने रोटरी की अन्य शाखाओं के साथ शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्र, उदय के सचिव डॉ. अजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष संजय उपाध्याय, अगले सत्र के निर्वाचित अध्यक्ष अजय दुबे, रिया त्रिपाठी, शालिनी सिंह , गौरव त्रिपाठी के अलावा तमाम रोटेरियन, विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित रहे।