डीएम ने जनसंवाद हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण


भदोही, काशीवार्ता। जिलाधिकारी गौरंग राठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित महत्त्वाकांक्षी कार्य योजना जनसंवाद हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विभागवार पटल पर तैनात कर्मचारियों से फरियादियों के शिकायत निस्तारण के बारे में जानकारी ली। कहाकि सभी शिकायतों को निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद हेल्प डेस्क पर स्थापित कियोस्क मशीन में पहले की शिकायत क्रमांक को डालने पर जांच आख्या रिपोर्ट निकल जायेगी। इससे शिकायतकर्ता जान सकेगा कि उसकी शिकायत के निस्तारण की स्थिति क्या है। जनता दर्शन में अधिकांश शिकायतें जिस विभाग से आती है उन प्रमुख विभागों का जैसे-ग्राम विकास विभाग, कृषि, राजस्व, पुलिस, पंचायती राज, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग का स्टाल लगाया गया है। इस पर मौजूद कर्मचारियों से कोई भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। असंतुष्ट शिकायतकतार्ओं को गुरूवार को होने वाले जनसंवाद दिवस में बुलाकर उनकी समस्याओं का पूर्णत: निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। सभी 10 स्टालों पर विभाग के विभागाध्यक्ष का नाम व मोबाइल नम्बर भी दर्ज है। ताकि कोई भी शिकायतकर्ता सीधे सम्बन्धित अधिकारी से संवाद कर सके। जिलाधिकारी ने कहाकि नवीन पहल जनसंवाद सेल का अब सकारात्मक असर दिखने लगा है। अब फरियादियों को बिना भटकाव के शिकायत संबंधित पटल पर प्रभावी ढंग से निस्तारण प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाईयों से अवगत करा दिया जा रहा है। जनता दर्शन में आए फरियादियों ने बताया कि सुशासन की दिशा में जनसंवाद हेल्प डेस्क एक प्रभावी कदम है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, न्यायिक शिव नारायन सिंह, ईडीएम आशुतोष श्रीवास्तव, नाजिर बृजनाथ, नायब नाजिर आशीष श्रीवास्तव रहे।
निर्वाचन कार्यों में शिथिलता पर होगी कठोर कार्रवाही: जिला मजिस्ट्रेट
भदोही। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय गौरांग राठी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए औराई तहसील परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने अधीनस्थों को सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसके अनुपालन के लिए गठित टीमें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हैं। जिलाधिकारी ने औराई उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एकसाथ बैठकर एकीकृत प्रयास करते हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराएं। यह सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, कानून-व्यवस्था की तैयारियों को समय से पहले कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी औराई योगेंद्र साहू, तहसीलदार औराई, पुलिस अधीक्षक औराई सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी रहे।