सारी रात चला टिड्डियों को भगाने और मारने का दौर, डीएम ने संभाली कमान


वाराणसी। पाकिस्तान से चले टिड्डियों के दल को जिले में पहुंचते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया। टिड्डी दलों के प्रकोप को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीर है। हाई-लेवल मीटिंग के बाद देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कमान संभाली और अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए उन्हें भगाने और मारने का क्रम पूरी रात चलता रहा। रात होते ही अंधेरे में टिड्डियों ने जैसे ही पड़ाव डाला अग्निशमन दल की गाड़ियों द्वारा पेड़ों पर दवा का छिड़काव किया गया।
इस अभियान के दौरान लेखपाल व अन्य तहसीलकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि दवा का छिड़काव रात 10 बजे से भोर के तीन बजे तक चले, जिसमे 6 अग्निशमन दल की गाड़ियों के अलावा 40 लोगों को हाथ से छिड़काव के लिए लगाया गया था। यह छिड़काव पिण्डरा ब्लाक में किया गया। इस दौरान किसानों की भी मदद मिली। उन्होंने बताया कि किसानों को भी बताया गया कि दिन के वक्त यह जहां भी खेतों में फसलों पर धावा बोलें, वहां तेज आवाज में शोर मचा कर इनको भगाया जाये। डीएम ने बताया कि 8 से 10 मोटरसाइकिल चालकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे टिड्डी दल के मूवमेंट को ट्रेस करते रहेंगे कि वे कितने क्षेत्रों में फैले हुए हैं, इसकी जानकारी देंगे। बीडीओ द्वारा सभी ग्राम प्रधानो को सूचना प्रसारित की जाएगी। टिड्डी दल की जानकारी देने के लिए जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नं 8840775568 पर जानकारी करने के साथ ही विभाग द्वारा जारी मोबाइल नं 9044779391 और 9140252131 पर सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
कन्ट्रोल रूम द्वारा टिड्डियों के मूवमेंट की सूचना भी दी जायेगी। टिड्डी दलों की गतिविधियों पर एक माह तक लगातार निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया गया।