शैक्षणिक परिवेश में अग्रणीहै एसएमएस: डॉ. दयाल


वाराणसी(काशीवार्ता)। स्कूल आॅफ मैनेजमेंट साइन्सेस (एस.एम.एस.) में स्थापना दिवस समारोह आधारशिला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उत्तर प्रदेश डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने उद्घाटन के बाद बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा विगत वर्षों में अर्जित अनगिनत उपल्चिध्यां इस संस्था के आभूषण हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलते हुए परिवेश में शिक्षण व शिक्षा को लेकर जब वैश्विक मानदंड तय हो रहे हैं, ऐसे में नवीन शिक्षा नीति के तहत यह संस्थान उन मानदंडों पर पूर्णत: खरा उतर रहा है

। संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों को विश्वस्तरीय बताते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल सहित देशभर में एसएमएस, वाराणसी अपने गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक परिवेश के लिए प्रसिद्द हो रहा है। यहां के पूर्व छात्र देश विदेश के नामचीन संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत रहकर न केवल संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं अपितु राष्ट्र उत्थान में भी अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए मानस मर्मज्ञ आचार्य शान्तनु महाराज ने कहा कि यह बेहद गौरव का क्षण है कि एसएमएसए वाराणसी ने आज अपने 28 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को रामायण प्रसंग का उद्धरण देते हुए समझाया कि प्रबंधन में यह जरूरी है कि संदर्भ के अनुसार आचरण करें और प्रत्येक आचरण शील से आबद्ध होना चाहियें।
विशिष्ट अतिथि अजय कुमार सिंह, अंचल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी ने कहा कि पी०एन०बी० एस०एम०एस० परिवार एवं विद्यार्थियों के साथ सदैव अपनी सेवाओं के साथ तत्पर रहेगा और यह रिश्ता भविष्य में और प्रगाढ़ होगा। विशिष्टजनों का स्वागत करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने कहा कि संस्थान के 28 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने का यह क्षण ऐतिहासिक है तथा एस.एम.एस. परिवार के लिये एक सुखद अनुभूति है। उन्होंने संस्थान से जुड़े समस्त साझेदारों को धन्यवाद प्रदान करते हुये कहा कि उन्हीं की शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद द्वारा एस. एम. एस. ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है। प्रो. झा ने संस्थान के संस्थापक निदेशक स्व. प्रो. मुकुन्द लाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रो. मुकुन्द की दूरदृष्टि और दृढ आत्मविश्वास ने इस संस्थान को एक अलग पहचान दी है। उद्घाटन सत्र के पश्चात कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 18 महाविद्यालयों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जिसमें एस.एम.एस. के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र. छात्राओं ने रैंप वॉक में अपना जलवा बिखेरा। इस वर्ष भी एस.एम.एस. प्रबन्ध समिति द्वारा अपने कर्मचारियों जिन्होंने संस्थान को अनवरत 25, 20, 15 एवं 10 वर्षों से अपनी सेवायें प्रदत्त की हैं, को सम्मानित करने का निर्णय लिया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आधारशिला की समन्वयक डा. पल्लवी पाठक ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी सचिव डा.एम.पी सिंह, कुलसचिव संजय गुप्ता, निदेशक प्रो. पी.एन.झा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एसएमएस के अधिशासी सचिव डा.एम.पी सिंह ने अतिथियों को अगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।ु