नामांकन की तारीख नजदीक, प्रचार तेज


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही विभिन्न दलों के सूरमाओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। साथ ही रणनीति के तहत अपनी अपनी सेनाएं सजाने में लगे हुए हैं। जहां जमानियां में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक सुनीता सिंह ने तुफानी दौरा शुरू करके अपनी अपनी सेनाओं को जगह जगह लगा दिया है। वहीं उनके प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार अभी तक जमानियां में नहीं आएं। इसलिए अभी तक वहां का सियासी मिजाज स्पष्ट नहीं हो सका है।

जंगीपुर में बसपा उम्मीदवार डा. मुकेश और सपा उम्मीदवार सुबह से लेकर देर रात तक प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। सदर में बसपा उम्मीदवार राजकुमार गौतम भी विरोधियों को ललकार रहे हैं। मुहम्मदाबाद में भले ही अलका राय को टिकट नहीं मिला, लेकिन उनके बेटे चुनावी कमान संभाले हुए हैं साथ ही आनंद राय मुन्ना ने अपनी दावेदारी अभी तक मजबूत तरीके से पेश किया है।

भाजपा की जमानियां उम्मीदवार सुनीता सिंह ने रविवार को गहमर के नरवर घाट पर स्थित शिव मंदिर में जमानियां की खुशहाली और अपनी जीत के लिए रूद्राभिषेक किया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। यहां पर पत्रकारों से बीतचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि यह चुनाव जमानियां के विकास का चुनाव है। यह चुनाव उन लोगों की सियासत खत्म करने का चुनाव है जो यहां की भोली भाली जनता को धमकाते हैं। ऐसे लोगों को जनता पांचवें नंबर पर पहुंचाएगी। जमानियां के चुनाव में सुनीता और ओपी में रोचक मुकाबला होगा। जिस पर पूरे जिले की नजर है। वहीं बसपा उम्मीदवार डा. मुकेश सिंह ने जंगीपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। मुकेश सिंह सपा उम्मीदवार डा. वीरेंद्र को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसके साथ ही सपा उम्मीदवार डा. वीरेंद्र नाराज लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं।