हर दुल्हन को पता होने चाहिए ये वेडिंग हैक्स, समस्या हो जाएगी मिनटों में हल


शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। हर लड़की चाहती है कि ये दिन इतना अच्छा बीते कि उसे ताउम्र याद रहे। लेकिन शादी में हजारों काम होते हैं और ऐसे में कोई ना कोई गड़बड़ तो हो जाती है। लेकिन आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट ब्राइड की तरह ऐसी गड़बड़ सिचुएशंस से डील करना आना चाहिए। आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही वेडिंग हैक्स बताने जा रहे हैं जो हर ब्राइड को पता होने चाहिए

कई बार कुछ खाते-पीते हुए लहंगे या ड्रेस पर दाग लग जाता है। ऐसे में आपको पूरे फंक्शन में वही ड्रेस भी पहनकर रखनी है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर ड्रेस में दाग लग गया है तो आप उस पर नमक लगा दें, इससे दाग तुरंत हल्का हो जाएगा। ध्यान रहे कि अगर ड्राईक्लीन वाले कपड़ों पर दाग लग जाए तो भूल से भी उसे पानी से धोने की कोशिश ना करें। 

किसी भी शादी-पार्टी में हम परफ्यूम लगाते ही हैं। ऐसे में अगर आपकी खुद की शादी है तो आप बिलकुल नहीं चाहेंगी कि आपके तन से पसीने की दुर्गन्ध आए। ऐसे में आप परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाने के लिए यह ट्रिक आजमा सकती हैं। इसके लिए आप परफ्यूम लगाते वक्त अपने पल्स प्वाइंट्स पर वैसलीन लगा लें और उसके ऊपर परफ्यूम लगाएं। ऐसा करने से आपका परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहेगा। 

शादी पर हैवी मेकअप और स्टेज पर हार्ड लाइटिंग के कारण पसीना आना आम है। ऐसे में आपको स्टेज पर काफी देर तक बैठना है और आपके चेहरे पर पसीना आ रहा है तो यह ट्रिक आजमा सकती हैं। स्टेज पर अपने आसपास रखे गुलदस्तों में आप सॉफ्ट टिश्यू छिपा लें। स्टेज पर पूरे टाइम हाथ में टिश्यू लेकर बैठने ठीक नहीं लगेगा। इसलिए अगर आपके आसपास टिश्यू होंगे तो आप जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान दें कि टिश्यू को चेहरे पर ज़्यादा जोर से ना रगड़े वरना आपका मेकअप खराब हो सकता है।

अगर नींद ना पूरी होने की वजह से या हैवी मेकअप के कारण आपकी आँखों में सूजन आ गई है तो परेशान ना हों। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बस इतना करना है कि आप इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स पहले से ही फ्रिज में रखें। जब भी समय मिले तो उन्हें आंखों पर रख लें। इससे आंखों में सूजन और डार्क सर्कल नहीं दिखेंगे। 

किसी भी लड़की के लिए वर्स्ट नाईटमेयर होगा कि उसकी शादी वाले दिन ही चेहरे पर पिम्पल निकल आए। लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले यह बात ध्यान में रखें कि पिंपल को फोड़े नहीं वरना इससे चेहरे पर दाग पड़ सकता है। इसके अलावा एक आइस क्यूब लेकर अपने पिंपल पर रखें और हल्के हाथ से मसाज करें। इससे पिंपल की सूजन कम हो जाएगी और कुछ ही समय में पिंपल दब जाएगा।

–