हर नई पीढ़ी नई संभावनाएं और नए सपने लेकर आती है


गाजीपुर। बाल दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। देश में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महामहिम के बुलावे पर बाल दिवस पर डालिम्स सनबीम विद्यालय गाजीपुर उ.प्र.के कुछ बच्चों का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन जाना हुआ । जिसमे सुधीर कुमार प्रधान की पुत्री निवेदिता भी शामिल थी। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक हाल में राष्ट्रपति ने पूरे उल्लास से सभी बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। उसके बाद पूरे देश से आये हुए सभी बच्चों से मिली। उन्होंने ने अपने संदेश में बच्चो से बड़े सपने देखने को कहा और उसको साकार करने को प्रेरित किया। प्रोटोकॉल तोड़कर महामहिम ने बच्चों से संवाद किया। निवेदिता से भी मिली व कुछ मिनट उससे बात की । निवेदिता एवं अभ्युदय ने पूछा कि महामहिम के पद पर आने के बाद आपको कैसा लगा, उनका जवाब था कि बहुत अच्छा लगा। उसके बाद सभी बच्चों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। साथ मे श्रीमती एकता राय निदेशक भी थीं। गाजीपुर जनपद से पहली बार बच्चे बाल दिवस पर नई दिल्ली गए है। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बच्चों संग बिताए गए पलों की वीडियो और तस्वीरें साझा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि हर नई पीढ़ी नई संभावनाएं और नए सपने लेकर आती है।