नेत्रदान पखवाड़ा कल से


वाराणसी(काशीवार्ता)। वाराणसी आई बैंक सोसाईटी द्वारा 38वें नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जा रहा है। इसमें विभिन्न स्वयसंवी संगठनों का सहयोग मिल रहा है। इस संबंध में आज शाह हॉस्पिटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के सचिव डा. सुनील साह ने बताया कि सोसाइटी की स्थापना 1990 में हुई थी और अत तक लगभग 9 हजार नि:शुल्क नेत्र प्रत्यारोपण किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उप्र में नेत्रदान कार्यक्रम गति प्रदान करने के लिए सभी महानगरों में नेत्र संवर्धन कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत है। बनारस के जिन बड़े अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है, सहयोग दें तो निश्चित रूप से यह शहर पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन सकता है। इसके लिए कुछ अस्पतालों को चिह्नित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने बतया कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी नेत्रदान के प्रति रूझान बढ़ा है। पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसमें रोटरी क्लब शिवगंगा व गंगा, इनरह्वील क्लब बनारस, सुबह-ए-बनारस सहित कई अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान रवि शंकर सिंह, रवि नंदन तिवारी, आलोक अरोड़ा, रत्ना बागची आदि लोग उपस्थित थे।