कल्पवासी मेले के कार्य में ढिलाई पर होगी कार्रवाई-डीएम


भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने श्रीकल्पवास मकर माघ मेला सेमराधनाथ में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टेÑट सभागार में किया। मेला हेतु 1 जनवरी को परम्परानुसार जिलाधिकारी द्वारा गंगा पूजन, भूमि पूजन-ध्वजारोहण किया जायेगा। तथा मेला 14 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सेमराधनाथ मेले में आवश्यकतानुसार चक्कर प्लेट एवं जमीन को समतलीयकरण, एवं सड़क की मरम्मत का कार्य 12 जनवरी तक पूर्ण करा दे। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि 12 जनवरी तक सभी जर्जर तार बदल दे, अन्यथा कड़ी काईवाई की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर वार एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम की तैनाती कर मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराये, एवं अस्थायी शौचालय का निर्माण, लाईट, पानी का टैंकर मेले की सफाई हेतु सफाई कर्मी, एवं फागिंग, ब्लीचिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपीगंज को दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि तत्काल अस्थायी हैण्डपम्प की व्यवस्था एवं सप्ताह में करा दें। उन्होंने सुरक्षा को दृष्टिगत मेले मे पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला मजिस्टेÑट उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर को बनाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायद दी है कि कल्पवासी मेला दृष्टिगत अपने-अपने विभागों के कार्य समय से पूर्ण करा दे, इस कार्य ढ़िलाई बरतने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएंगा।
मिर्जापुर: 3 वारंटी गिरफ्तार
मिर्जापुर (काशीवार्ता)। पुलिस द्वारा तीन थाना क्षेत्रों से तीन वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा राजकुमार उर्फ राजू पुत्र दुधनाथ निवासी सबरी नई बस्ती थाना कोतवाली कटरा को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके साथ थाना कोतवाली की देहात पुलिस द्वारा वारण्टी कमलेश पुत्र झन्नू निवासी बरीयार पट्टी थाना कोतवाली देहात को उसके घर से तथा थाना पड़री पुलिस द्वारा वारण्टी मंगना प्रसाद मौर्या पुत्र लक्ष्मण मौर्या निवासी थानापुर थाना पड़री को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।