साढ़े पांच अरब से चमकेगी लहुरीकाशी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद के लिए 5 अरब 48 करोड़ 3 लाख रुपये परिव्यय को सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। कई ऐसे मौके आए जब प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के साथ ही जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव से नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान कई योजनाओं में लापरवाही को लेकर सांसद ने सवाल भी उठाया।
प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सर्वसम्मत से जनपद के विभिन्न विकास से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा की गई। उस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 में अनुमोदित परिव्यय तथा वास्तविक व्यय के संबंध में चर्चा के दौरान विभागवार कार्यो की समीक्षा की गई और अधूरे पड़े विकास कार्यों को कराने पर बात हुई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के भौगोलिक विकास के लिए प्रदेश एवं शासन के अनेक विभागों द्वारा अनेकानेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम आदमी के जीवन एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वरोजगार के संबंध में अनेक योजनाओं पर आज जिला योजना के समस्त सदस्यों द्वारा अपनी सहमति दी है।
सदन में प्रस्तावित कार्यों पर आवंटित बजट एवं व्यय की सूची को सम्मानित सदस्यों के सम्मुख पढ़ कर सुनाया गया। इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत, सांसद अफजाल अंसारी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंह, विधान परिषद सदस्य लाल विहारी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सांसद बलिया प्रतिनिधि, जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और अन्य जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।