पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके बेटे ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कल अपने ट्वीट में कासिम गिलानी ने अपने पिता के वायरस से संक्रमित होने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को जिम्मेदार ठहराया।

कासिम ने यह बात भ्रष्टाचार के आरोपों में अपने पिता को एनएबी द्वारा कई बार समन किए जाने के संदर्भ में कही।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, शुक्रिया इमरान खान की सरकार और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो। आपने मेरे पिता के जीवन को सफलतापूर्वक खतरे में डाल दिया है। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। हाल के दिनों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी राजनेता और सांसद कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

13 जून को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल जांच में कोरोना संक्रमित निकले थे। एक दिन पहले, नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के भी इस बीमारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पाकिस्तान में कोरोना के 132,399 मामले सामने आए हैं और कम से कम 2,551 लोगों की मौत हुई है।