चौदह लाख रुपए के टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार


जौनपुर : शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सोमवार रात छापेमारी कर एक टिकट दलाल को पकड़ा गया। उसके पास से चौदह लाख रुपये मूल्य के सैकड़ों टिकट बरामद किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के आजाद चौक पर प्रकाश मोबाइल सेंटर पर छापेमारी की गई। दुकान पर बैठा निखिल बरनवाल पुत्र आनन्द बरनवाल को गिरफ्तार किया गया। निखिल अपने दो मोबाइल से रेलवे टिकट का बड़े पैमाने पर अवैध धंधा करता रहा। कुछ दिनों से यह मुख्यालय के राडार पर चढ़ चुका था। फिलहाल रेलवे के साफ्टवेयर ‘मास्टर लिस्ट’ की मदद से यह काफी समय से टिकट निकाल अवैध बिक्री में लिप्त रहा।

इस सम्बंध में एसआई प्रभु नारायण ने बताया कि मौके पर साफ्टवेयर लोडेड दो मोबाइल जब्त किया गया। इसमे कुल 836 टिकट बनाये गये थे, जिनकी कुल कीमत 13 लाख 66 हजार 609 रुपया बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपित को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। टीम में एसआई अनिल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक आर एल किस्कू, कांस्टेबल संजय यादव, ओमकार मौर्य, केके शर्मा, जय प्रकाश आदि रहे।