‘निधि समर्पण अभियान’ में अंशदान बढ़ाने के लिए सात फरवरी को महिला महा स्कूटी रैली का आयोजन


वाराणसी- अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद के ‘निधि समर्पण अभियान’ में अंशदान बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सभी आनुषांगिक संगठन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। काशी में अभियान को धार देने और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र सभागार में बुधवार अपरान्ह बैठक हुई,इस बैठक में अपने उद्बोधन मे डाॅ भारती मिश्र विचार विभाग प्रमुख काशी स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत ने कहा कि अतर्क्य आस्था के प्रतीक मर्यादापुरुषोत्तम राम ही संपूर्ण जगत के मार्गदर्शक है। इसमें मातृ शक्ति की ओर से भव्य जागरण रैली निकालनें पर जोर दिया गया।महा स्कूटी रैली सात फरवरी को अपरान्ह दो बजे से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लंका स्थित मुख्य द्वार से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट जगतगंज तक निकाली जायेगी। इसमें,स्वदेशी जागरण मंच काशी, भाजपा महिला मोर्चा,आरएसएस की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ती शामिल होगी।

बैठक में ,डाॅ भारती मिश्र,विभाग विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच काशी डॉ शुकदेव त्रिपाठी, एडवोकेट राजेन्द्र प्रताप पांडेय,अनिल सारडा, प्रदीप चौरसिया, रंजना श्रीवास्तव, योगिता तिवारी,रीना सिंह,सुनिति शुक्ला राष्ट्र सेविका समिति की सदस्य शामिल रही।

स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत।