गुजरात को नया CM मिला, लेकिन डिप्टी CM पर अभी सस्पेंस, नितिन पटेल बोले- मुझे पद मिले न मिले, काम करता रहूंगा


अहमदाबाद। पाटीदार नेता भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मौजूदा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने उन्हें बधाई दी। भूपेंद्र पटेल से नजदीकियों पर बात करते हुए नितिन पटेल ने आज कहा, “भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मुझे उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर खुशी हो रही है। मैंने उन्हें बधाई दी है। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है।”

भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने के पार्टी के फैसले पर गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि, इस पर मैं नाराज नहीं हूं। मैं 18 साल की उम्र से बीजेपी में काम कर रहा हूं और आगे भी काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी में कोई पद मिले या न मिले, मैं पार्टी में काम करता रहूंगा।”

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज गुजरात आ रहे हैं। अभी मैं हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने जा रहा हूं।”

मालूम हो कि, हाल ही में हुई विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र के नाम का ऐलान किया था। नरेंद्र तोमर समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गुजरात आ चुके हैं।

गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, घर पर जुट रही भारी भीड़, पुलिस-फोर्स तैनात

गुजरात को नया डिप्टी सीएम भी मिलेगा?

मुख्यमंत्री नया आने के साथ ही गुजरात में नए उपमुख्यमंत्री के नाम की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि, भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं, किंतु उनके साथ कोई और शपथ नहीं लेगा, क्योंकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर अब फैसला नहीं हुआ है।

मोदी की तारीफ में क्या बोले भूपेंद्र पटेल?

मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने वाले भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का तहे दिल से आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि, गुजरात में विकास के जो काम बाकी हैं, हम उन्हें बिना रुके आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। इसके बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से भी मिले। बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2.20 बजे राजभवन में होगा।