गंगा में बढ़ाव से घाटों का आपसी संपर्क टूटा


वाराणसी (काशीवार्ता)। मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के कारण गंगा के जल स्तर में आज अपराह्न 11 बजे 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ाव जारी रहा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार भारी बरसात के कारण गंगा में बढ़ाव जारी है हालांकि अब इसकी रफ्तार काम जरूर हुई है। आज प्रात: गंगा का जलस्तर 66.04 मीटर रिकार्ड हुआ। हालांकि गंगा अभी खतरे के निशान 70.262 से 4.222 मीटर नीचे बह रही है। बावजूद इसके बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने शहरवासियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए अपील की है कि जरूरी न हो तो वह घरों से न निकलें। खुले सीवर के मैनहोल, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें। उन्होंने नगरीय समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। वहीं माझी समाज ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर बैठक कर नौका सन्चालन बन्द कर दिया है। दशाश्वमेध घाट के शम्भू साहनी ने बताया कि गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते सभी 84 घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है। बैठक के दौरान प्रमोद मांझी, पृथ्वी मांझी, सत्यनारायण साहनी, बाबू साहनी, सोनू साहनी, तन्ना साहनी, प्रदीप साहनी, बबलू साहनी सहित अनेकों मांझी समाज के लोग मौजूद रहे।