आम जनता को मिल रहा विकास योजनाओं का लाभ


भदोही। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जनपद में आने वाले समय में होने वाले विकास कार्यों के विषय में लोगों को अवगत भी कराया। उन्होंने तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। प्रभारी मंत्री ने सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के विषय में भी प्रकाश डाला।
शनिवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो गया । इस मौके पर भदोही के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें विकास की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस मौके पर जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई। कलेक्ट्रेट पर जनसंवाद हेल्प डेस्क का भी प्रभारी मंत्री ने शुभारंभ किया। फरियादियों की शिकायत निस्तारण की आख्या अब आॅनलाइन भी देखी जा सकेगी , कलेक्ट्रेट में जनसंवाद हेल्प डेस्क में 10 पटल पर फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।प्रभारी मंत्री ने कहा कि भदोही के विकास के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए गए हैं आगे भी तमाम विकास कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, वह बेरोजगार हो गए हैं। पूर्व की सरकारों में तमाम भ्रष्टाचार उजागर हुए, लेकिन मोदी सरकार में ऐसा एक भी प्रकरण सामने नहीं आया । डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है और आम जनता इन विकास कार्यों से लाभान्वित भी हो रही है।