एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.04 करोड़ की ठगी


सिंगरौली (काशीवार्ता)। एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.4 करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके कब्जे से पुलिस ने 15 लाख बरामद किया है। जालसाजों ने कुल 11 लाख को चपत लगायी थी। कोतवाली पुलिस ने एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पदार्फाश किया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ५ फरवरी को फरियादी रमेश कुमार साहू पिता उमाशंकर साहू निवासी सूरजपुर जिला सूरजपुर द्वारा कोतवाली पहुंचकर लिखित आवेदन दिया गया कि फरियादी के साथ उसके लड़के को एनसीएल हेडक्वार्टर में निकली माईनिंग सरदार में भर्ती कराने तथा उसके आसपास के छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य दस आवेदकों को माईनिंग सरदार एवं सर्वेयर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एनसीएल की निगाही परियोजना में पदस्थ अनिल गुप्ता एवं उसके सहयोगी डॉ. बजरंगी पुरी, एनसीएल सर्वेयर अमोल पटेल एवं कालरी कर्मचारी द्वारा आपस मे सांठ गांठ कर गिरोह बनाकर एक करोड़ 4 लाख पचास हजार रुपए की ठगी की गयी है। फरियादी की रिपोर्ट पर विवेचना के क्रम में आरोपीगणों की तलाश की गयी। इस दौरान कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी डा. बजरंगी पुरी निवासी अमलोरी थाना नवानगर, अनिल गुप्ता निगाही नवानगर, अमोल पटेल निवासी निगाही थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.)को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया तो पाया की आरोपियों द्वारा फरियादी रमेश कुमार साहू एवं दस अन्य अभ्यर्थियों से भी लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम धोखाधड़ी से वसूली गयी है। विवेचना के दौरान आरोपीगणों के कब्जे से 15 लाख रुपए नगद बरामद किये गये हैं। न्यायालय वैढ़न के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ कर रही है।