गाजीपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के सभागार में मुहम्मदाबाद विधानसभा के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षण के बहाने चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। देखा जाए तो इस समय आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां काफी तेज हो गई है। डीएम एमपी सिंह पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं।
कहा कि चुनाव में थोड़ी सावधानी एवं लापरवाही को दूर कर लिया जाए तो इससे आसान काम कुछ नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने बीएलओ का मोबाइल नंबर अवश्य पास रखें। ऐसी समस्या सामने आती है कि बीएलओ का मोबाइल नंबर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास नहीं होता है। उन्होंने एक नवम्बर से शुरू होने वाली चुनाव की महा तैयारियों के संबंध में कहा कि सभी अधिकारी एवं नवम्बर से आयोग के अधीन हो जाएंगे। इस दौरान अगर किसी अधिकारी एवं कर्मचारी ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही की तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित किया जाएगा। चुनाव में अगर किसी को परेशान या दिक्कत हो तो वह सीधे अपने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मिल सकता है।
डीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कई जगहों पर डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सामने आ रहा हैं। ऐसे मतदाताओं का नाम प्राथमिकता के आधार पर काटना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि इस बार एक भी मतदाता छूटने न पाए।