गहमर इंटर कालेज के सामने ग्रामीणों का धरना


सेवराई/गाजीपुर (काशीवार्ता)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर गांव के इंटर कालेज के सामने सोमवार को ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य के जरिये अपनी मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सोमवार की सुबह 10 बजे से गहमर इंटर कालेज के सामने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू हुआ। लोगों को संबोधित करते हुए विद्या प्रचारिणी सभा के सदस्य एवं पूर्व सैनिक शिवानंद सिंह ने कहा कि यह इंटर कालेज परिवार वाद की भेंट चढ़ चुका है। इंटर कालेज की जमीन को मनमाने ढंग से एक निजी महाविद्यालय को दे दिया गया। प्रबंध समिति के लोग पठन पर कम धन उगाही पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। आंदोलनकारी अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर अनशन पर है। इनकी मांग है कि 2010 के बाद जो भी 542 सदस्य बनाये गए उनकी सदस्यता का सत्यापन हो। सायर, मनिया, करहिंया और भदौरा तथा आस पास के लोगों को छोड़कर अन्य जगहों जैसे बिहार, झारखण्ड के लोगों की सदस्यता खत्म की जाए। इंटर कालेज के निर्माण के लिए जो लोगों ने जमीन दान की है,उनके परिवार के एक को प्रचारिणी सभा का नि:शुल्क सदस्य बनाया जाए और इस सदस्यता अभियान में महिलाओं को भी जोड़ा जाए। गहमर इंटर कालेज की जमीन जो कि अवैध रूप से माँ कामाख्या महाविद्यालय को हस्तांतरित की गई थी और डेढ़ वर्ष पूर्व उचित अथॉरिटी द्वारा निरस्त कर दी गई थी। उस पूरी जमीन को इंटर कालेज के प्रांगण में पुन: सौंपा जाय। प्रबंध समिति के जो 12 सदस्य बनाये जाते है वो बिल्कुल बेदाग छवि के होने चाहिए। इन सब मांगों के साथ साथ कुल 12 सूत्रीय मांग पत्र लोगों ने प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजवाया।
आंदोलनकारियों ने चेताया को अगर जल्द ही हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो पूरा गांव आंदोलन को बाध्य होगा। इस अवसर पर प्रशांत सिंह,महेंद्र प्रताप,कुणाल सिंह, विवेक,अमित सिंह, मनीष सिंह बिट्टू,मुरली कुशवाहा,कुमार प्रशांत, दयानंद सिंह, ईश्वर नारायण सिंह, अंकुर, पवन,डब्लू, सुरेश,मिथलेश कवि, विशाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।