गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होंगी नामचीन हस्तियां


वाराणसी(काशीवार्ता)। आगामी 23 अप्रैल को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नव भारत निर्माण समिति की ओर से पहली बार गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 प्रदान करने के लिए कई विभूषित का चयन किया है। यह पुरस्कार शिक्षा,साहित्य, कला एवं संस्कृति, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एन्ड मेडिसिन, बिजनेस एवं उद्यमिता, जनसेवा और समाज सेवा, स्पोर्ट्स,योग, वैलनेस, महिला सशक्तिकरण के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सुशोभित किया जाएगा। काशी की 11 हस्तियों को काशी रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। 6 सदस्यों की जूरी कमेटी ने इन सभी हस्तियों का चयन किया है। गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार से जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। उनमें सीमा सिंह, कृषि क्षेत्र के लिए पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह, डॉ. ए के अग्रवाल,बिहार के आईपीएस विकास वैभव,विशेष भृगवंशी (कप्तान भारतीय बास्केटबॉल टीम) पूर्व डीजीपी यूपी सुश्री सुतापा सान्याल, कृषि वैज्ञानिक कीर्ति सिंह का नाम शामिल है। वही काशी रत्न अलंकृत से सम्मानित होने वालों में पद्मश्री प्रो. राजेश्वर आचार्य ( अध्यक्ष – यूपी संगीत नाट्य अकादमी), प्रो. डा. विधि नागर बी यच यू, प्रो. एन के दुबे बी यच यू, डा. नन्दिता शास्त्री (प्रधानाचार्य, पाणिनि कन्या महाविद्यालय) डा. के वी पी सिंह (पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) अशोक गुप्ता ( बनारस बिड्स), गौरी शंकर सिंह इंटरनेशनल हॉकी कोच, प्रो. उपेंद्र नाथ पांडेय ( बी यच यू), प्रदीप श्रीवास्तव पत्रकार, श्री सनातनी रामानंद डॉक्टर दीप्ति सिंह गृहस्थ भारत का नाम शामिल है। संस्था के सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यह आयोजन यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में सम्पन्न किया जाएगा