अच्छी खबर: कोरोना संकट के बीच नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल


नई दिल्ली। कोरोना से बढ़ते डर के बीच सरकार लोगों को राहत देने के लिए सभी प्रयास कर रही है। दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने कोरोना महामारी के कारण बिजली बिल में वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है।

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बिना किसी शोर शराबे के बिजली दरों की घोषणा की है। इस वित्तीय वर्ष में, डीईआरसी ने दिल्ली के लोगों को राहत देते हुए बिजली की दर में वृद्धि नहीं की है। डीईआरसी ने कहा है कि इस वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण बिजली की दर में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से राजधानी के उपभोक्ताओं पर बिजली का कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालांकि, इस बार भी पेंशन फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी कर डीईआरसी ने लोगों को धीरे-धीरे झटका दिया है। डीईआरसी के अनुसार, दिल्ली विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के लाभ और कल्याण के लिए, उनकी मौजूदा पेंशन राशि को 840 करोड़ से बढ़ाकर 937 करोड़ करने के लिए मौजूदा पेंशन ट्रस्ट प्रभार को 3.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। डीईआरसी ने शुल्क में 1.20 प्रतिशत की वृद्धि की है। पेंशन शुल्क के रूप में लोगों को बिल में जोड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यह फैसला अगले महीने 1 सितंबर से लागू किया जाएगा। दूसरी ओर, डीईआरसी ने अपने टैरिफ ऑर्डर में टीओडी दर में 20% की छूट देना जारी रखा है। डीईआरसी ने कहा है कि गैर-घरेलू, औद्योगिक, सार्वजनिक उपयोगिताओं और घरेलू उपभोक्ताओं आदि की सुविधा के लिए, वर्तमान 20% अधिभार को सितंबर 2020 के लिए माफ कर दिया गया है।

इसके अलावा, डीईआरसी ने मशरूम की खेती करने वालों के लिए आधी दर पर बिजली देने की घोषणा की है। डीईआरसी के अनुसार, मशरूम की खेती को सुविधाजनक बनाने के लिए, उसने अपनी खेती के मौजूदा ऊर्जा शुल्क को 6.50 रुपये प्रति किलोवाट से घटाकर 3. 50 रुपये किलोवाट कर दिया है।

इसके अलावा, वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों के लिए बिजली की रियायती दर में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि डीईआरसी को मार्च और अप्रैल में बिजली दर तय करनी थी। लेकिन कोरोना के कारण, डीईआरसी ने उस समय बिजली की दर की सुनवाई और फिक्सिंग को रोक दिया था। अब बिना जन सुनवाई के बिजली दर पर फैसला लिया गया है।