साढ़े चाल पूरे होने पर सीएम योगी ने बताया कितना विकास किया, जानें पूरा लेखा-जोखा


लखनऊ, योगी सरकार के आज यानी 19 सितंबर को साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं। सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर लोकभवन में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सीएम योगी ने सरकार की रोजगार, कानून व्यवस्था, किसान, युवा, महिलाओं के मुद्दे पर उपलब्धियां गिनाई तो पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 350 सीटें लाकर भाजपा फिर से यूपी में सरकार बनाएंगी।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भाजपा के साढ़े चार साल के शासन के बाद अब सुशासन और विकास उत्तर प्रदेश की पहचान है।’ इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह वहीं उत्तर प्रदेश है, जहां पेशेवर माफिया और अफरादी दहशत का माहौल बनाए थे। आपने पिछली सरकार का कार्यकाल भी देखा होगा, जहां हर 3 दिन में एक दंगा होता था। लेकिन हमारी सरकार आने पर आज तक कोई दंगा नहीं हुआ। कहा कि माफियाओं की 1800 करोड़ रुपए से अधिक की सरकारी संपत्ति जब्त की गई। सरकार पूरी तरह से लोक कल्याण के लिए संकल्पित थे। सरकार ने हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया।

जाने क्या-क्या कहा सीएम योगी ने….

42 लाख गरीबों को दिया आवास

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सुशासन की क्या स्थिति थी। मुख्यमंत्री ने अपने स्वयं के आवास बनाने के लिए। अपनी हवेली बनाने के लिए उनमें एक प्रतिस्प्रधा चलती थी। लेकिन बीजेपी के यह साढ़े चार साल सुशासन और लोक कल्याण को समर्पित थे। कहा कि हम लोगों ने अपने आवास नहीं, बल्कि प्रदेश के 42 लाख गरीब-मजदूरों के आवास बनाए हैं। 42 लाख गरीबों को एक-एक आवास उत्तर प्रदेश के अंदर उपलब्ध करवाया गया है। यही तो सुशासन है।

पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाई

इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा, ‘आपदा के दौरान हर समय सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही। प्रदेश के अंदर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाई और साढ़े चार लाख नौकरी देने का काम किया है। पिछली सरकार में पारदर्शिता का अभाव था। लोग दलाली लेने के लिए झोला लेकर निकल पड़ते थे। कहा कि यूपी में इन्वेस्टर्स समिट में बहुत सारे उद्योगपति आए थे। आज सभी लोग यूपी में निवेश करने का इच्छुक है। उदोगपतियों को उनके अनुकूल माहौल बनाने का काम किया है। 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश वाया था। निवेश की वजह से नौजवानों को रोजगार भी मिल रहा है।

योगी सरकार के 4.5 साल पूरे, जनता के सामने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

किसानों के लिए क्या किया?

योगी सरकार ने दावा किया कि 86 लाख किसानों के 36,000 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है। वहीं, गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया। 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और किसानों को 79 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.53 करोड़ से ज्यादा किसानों को 37,388 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 2,376 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की गई है। दावा ये भी है कि बीते 4.5 साल में किसानों को 4.72 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है. इसके अलावा एमएसपी दोगुनी करने करने का भी दावा योगी