हेरिटेज आईएमएस में पोषण पोटली वितरित


वाराणसी(काशीवार्ता)। हेरिटेज इंस्टीट््यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस भदवर द्वारा विश्व टीबी दिवस को निक्षय दिवस के रूप में माध्यमिक विद्यालय, मिर्जामुराद में मनाया गया। इस अवसर पर टीबी (क्षय) रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया गया। हेरिटेज इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस के एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा कुछ गांवों को गोद लिया गया है जहां प्रत्येक विद्यार्थी 5 परिवारों के स्वास्थ्य की देख रेख करते हैं। कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रैली व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर हेरिटेज के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ.सीपी मिश्रा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व के बारे में बताया। डॉ. शिशिर ने विश्व टीबी दिवस क्यों मनाया जाता है एवं नर्सिंग प्राचार्या डॉ. सलीना पाङ्गक ने टीबी से बचाव के बारे में बताया।