रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर हाई अलर्ट


मऊ। देश में फैलते कोरोना वायरस पर विराम लगाने एवं यात्रियों को इस वायरस से बचाने के प्रति जागरूक करने को लेकर स्थानीय रेलवे प्रशासन हाईअलर्ट मोड में है। यात्रियों के सीधे संपर्क में रहने वाले व उनसे लेन-देन करने वाले हर कर्मचारी को स्वयं मास्क लगाने एवं यात्रियों को भी मास्क का प्रयोग करने की सलाह देने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। ट्रेनों के आगमन की सूचना देने वाले लाउडस्पीकर से हर क्षण कोरोना वायरस के प्रति यात्रियों को जागरूक कर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया जा रहा है। यात्री प्रतीक्षालयों में साफ-सफाई के साथ ही विषाणुरोधी दवाओं का छिड़काव भी नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है।
मऊ जंक्शन के डीसीआइ श्रीरनाम सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्रत्येक कर्मचारी को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किया गया है। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से विशेष सतर्कता बरतने की कड़ी हिदायत दी गई है। यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए इधर-उधर न थूकने अथवा गंदगी फैलाने की सलाह दी जा रही है। यात्र के समय मास्क का प्रयोग करने एवं सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग करने के बाद हाथ साबुन से अनिवार्य रूप से धोने की सलाह लगातार प्रसारित की जा रही है। टिकट खिड़की एवं पूछताछ केंद्र पर बैठे और मास्क लगाए हर कर्मचारी के पास सैनेटाइजर की बोतल रख दी गई है, जिससे वह रुपयों के लेन-देन के बाद हाथ में लगा रहे हैं। कोशिश है कि इनके हाथों के माध्मय से भी किसी यात्री का कोई अहित न हो। रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यथासंभव व्यक्तियों के बीच दूरी बनाए रखने के प्रति भी आगाह किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन प्रांगण में यात्रियों के आवागमन के मार्ग में यदि कहीं कोई गंदगी है तो वहां कीटनाशकों एवं जीवाणुरोधी दवाओं का भरपूर छिड़काव कराया गया है।