अस्पताल के फर्श पर मरीजों को लिटाने को मजबूर परिजन


वाराण्सी(काशीवार्ता)। मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में उमस भरी गर्मी के चलते डायरिया ,बुखार समेत विभिन्न बीमारियों के रोगियों की अचानक बढ़ी संख्या के चलते अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से पट गये है। ऐसी हालत में मरीजों के तीमारदार वार्डों में अपने मरीज के लिए खाली बेड खोजते फिर रहे है । मंगलवार को मरीजों के परिजन अस्पताल की जमीन पर उन्हें लेटा कर वार्डों में खाली बेड खोजते देखे गये। नौबत यहां तक आ गयी है कि बेड के लिए परिजन डाक्टरों से भिड़ जा रहे है। काशीवार्ता ने जब इस बाबत प्रमुख अधीक्षक डा हरिचरण सिंह से पूछा तो उन्होंने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बंद डे डेगू वार्ड को खोल कर उसमें मरीजों को भर्ती करने का निर्देश डाक्टरों को दिया। बताते चलें कि डायरिया से पीड़ित दर्जनों मरीज प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वहीं सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की आमद बढ़ गयी है। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते यहां चिकित्सकीय व्यवस्था चरमरा गयी है।