बालकनी का दरवाजा कैसे खुला था?


वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर पंचायत मनियर बलिया की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मणिमंजरी के भाई विजया नन्द राय ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बलिया के कई अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि मनियर के पूर्व ईओ तथा वर्तमान में नगर पंचायत सिकन्दरपुर बलिया के ईओ संजय राय, कम्प्युटर आपरेटर अखिलेश, लिपिक विनोद सिंह तथा ड्राइवर चंदन वर्मा ने एक षडयंत्र के तहत बहन को फर्जी कार्य करने के लिए प्रलोभन दिया। इंकार करने पर फर्जी कार्यों में फंसाने की धमकी दी। परंतु इससे इंकार करने पर सभी लोगों ने मणिमंजरी के फर्जी दस्तखत से लाखों रुपये का डिमाण्ड पत्र बनाया। पत्र में कहा कि सभी लोग मेरी बहन के ऊपर अनैतिक दबाव डालते थे। इसकी जानकारी वह मुझे, पिताजी तथा अन्य सगे संबंधियों को देती थी तथा अक्सर आत्महत्या की बात करती थी।
घटना के पूर्व 6 जुलाई को भी बहन ने अपनी परेशानियों के बावत मुझसे बात की। इसी के बाद रात में पता चला कि बहन की मृत्यु हो गयी है। पहले बताया गया कि बहन ने आत्महत्या की है। परंतु जब मैं और पिताजी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बालकनी का दरवाजा खुला था, इससे प्रतीत होता है कि उन लोगों ने बहन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया। विजयानंद ने पत्र में कहा कि पुलिस को दी गयी तहरीर में उक्त सभी लोगों के नाम थे, परंतु पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। इसके अतिरिक्त अन्य धारायें भी गायब कर दी। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।