विशाल नि:शुल्क ईएनटी व शुगर कैंप में लाभान्वित हुए 305 मरीज


वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्व श्रवण दिवस पर संकट मोचन स्थित सत्कृति हॉस्पिटल में एक विशाल नि:शुल्क कैंप का आयोजन रविवार को किया गया। कैंप में नाक, कान गला व शुगर रोगियों को नि:शुल्क परामर्श, दूरबीन द्वारा नाक, कान, गला की जांच व शुगर की जांच के साथ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कैंप में शहरी मरीजों के साथ पूर्वांचल व बिहार के लगभग 305 मरीजों को लाभ मिला। हर वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बहरापन से अवगत कराना या बहरापन के बारे में जागरूक कराने का होता है। कैंप में मुख्य चिकित्सक के रूप में ई.एन.टी. रोगियों के लिए डॉ. मनोज कुमार गुप्ता व शुगर रोगियों के लिए डॉ. प्रियंका ने अपनी सेवाएं दीं। यह जानकारी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक व डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने दी।