अवैध फैक्ट्री में 7 लाख की शराब बरामद, 7 बंदी


गाजीपुर (काशीवार्ता)। खानपुर थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने अपने एक माह के कार्यकाल के दौरान शुक्रवार एवं शनिवार को बड़ी पुलिसिया कार्रवाई करके अधिकारियों के आंखों के तारे बन गए। उन्होंने शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा से अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने का खुलासा किया है। इस फैक्ट्री से बिहार सहित कई राज्यों में शराब की तस्करी होती थी। कुछ शराब की दुकानों पर भी इसकी बिक्री की जाती थी। पुलिस ने इस दौरान सात लाख की अवैध शराब की 105 पेटी अंग्रेजी शराब और उसके जुड़े उपकरण के अलावा शराब बनाने वाले सात तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। खानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अवैध तस्करों में खलबली मची हुई है। एसपी ने खानपुर पुलिस को दस हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है।
खानपुर थाना संजय मिश्रा शुक्रवार को अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान जब वह चेकिंग करने शादीभादी गांव पहुंचे तो चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों के पास से 2 पेटी अवैध शराब व 2 अदद 315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध फैक्ट्री के बारे में पता चलने पर ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शराब 105 पेटी, 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम, व एक
अदद मो0सा0 व तीन अदद तमन्चा .315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया तथा 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बरामद शराब की कीमत करीब सात लाख से अधिक की बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ मोलू, अभय सिंह, विपिन कुमार, प्रद्युम्मन कुमार, सोनू कुमार, चन्दन कुमार, अनन्त कुमार उर्फ बबलू, सुन्दर भारती, रूदल सागर बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं। जो इस गोरखधंधे मास्टर माइंड व मुखिया है। और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, सुनील कुमार तिवारी, राजेश कुमार, अनूप पाठक, आकाश सिंह, रामजी यादव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रद्युमन सिंह, शुभम सिंह, कां. शुभम कुमार, आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक, मिथिलेश कुमार शामिल रहे।