कोयले के अवैध कारोबार पर प्रशासन का हंटर


चोपन / डाला (सोनभद्र)। सलईबनवा क्षेत्र में रेलवें साईडिंग के पास कोयला से भिन्न पदार्थ लेकर जा रही 17 गाड़ियो को सीज कर वाहन चालकों,स्वामियों,कम्पनियों,ट्रान्सपोर्टरों,अन्य व्यक्तियों के नाम-पता अज्ञात के विरूद्ध शुक्रवार की देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से सम्बंधितों में हडकंप मच गया है। ग्राम सभा कोटा विकास खंड चोपन थाना अन्तर्गत सलईबनवा क्षेत्र में गत तीन दिनो से लोड़ गाड़ियों की जाँच के दौरान शुक्रवार को मौके पर पहुँचे एडीएम न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव,एसडीएम प्रभाकर सिंह व खान निरीक्षक मनोज ने 17 लोड़ गाड़ियो को सीज कर सम्बंधित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की सांयकाल सलईबनवा क्षेत्र में संचालित कोयला डंपिंग साइड पर कुछ गाड़ियां कोयला लेकर जा रही थी,तभी एसडीएम ओबरा मौके पर पहुँच कई गाड़ियो के कागजातो की जाँच पड़ताल किया, जिसके बाद गाड़ियो को खड़ा कराकर उसकी निगरानी में पुलिस व राजस्व कर्मिर्यो को लगा दिया।24 अगस्त की देर शाम पुन:एसडीएम व परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुँची जहाँ कागजातों की जाँच की गई ।इस दौरान कुछ गाड़ियो में माल अधिक लोड़ तो कुछ कागजातो में कमी आदि पाये जाने पर कोयला लोड़ 53 गाड़ियंों का चालान काट दिया। चालान कटे गाड़ियों में पहले से जाँच के लिए खड़ी 17 गाड़ियां भी सामिल है। खान निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि जाँच के दौरान मौके पर मिले कागजात के अनुसार 10 गाड़ियो में ब्लैक स्टोन, 4 गाड़ियो में बैग फिल्टर, 2 गाड़ियो में डोलो चारकोल व एक गाड़ी में ईएसपी डस्ट लोड़ है। जाँच के दौरान पकड़े गये गाड़ियो में लोड़ माल कुछ पश्चिम बंगाल से तो कुछ स्टील प्लांट से लाया गया है।जाँच के दौरान गाड़ियो के मिले कागजातो के अनुसार कुछ गाड़ियो को मुगलसराय तो कुछ गाड़ियो को मुगलसराय,चंदासी,चोपन ले जाना था।कागजो पर अंकित पते पर गाड़ियो को न ले जाकर सलईबनवा लाया गया।जिसे संदिग्ध मानते हुए पकड़ी गई गाड़ियो ंको सीज कर सम्बंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश एडीएम ने मौके पर मौजूद खान निरीक्षक को दिया है।
जाँच करने पहुँची टीम ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों से जब यह पूछा कि उक्त गाड़ियो में लोड़ माल किसके द्वारा मंगाया गया है या किस फर्म पर आया है तो कोई भी नहीं बता पाया।पकड़ी गई गाड़ियो में लोड़ माल के बारे में जाँच टीम ने सम्बंधितों से पूछताछ के दौरान कहा कि कही यह माल मिक्स करने के मकसद से तो नहीं ले जाया जा रहा है, तो मौके पर मौजूद सम्बंधितो ने बताया कि ब्लैक स्टोन माल सलईबनवा में स्थित कोयला डंपिग साईड पर जगह-जगह हुए गढ़ढो को पाटने के लिए ले जाया जा रहा है और शेष मालो को अलग-अलग गिराया जायेगा। एडीएम न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि पकड़ी गई गाड़ियो के मामले में पुरी जाँच पड़ताल करने का निर्देश खान निरीक्षक को दे दिया गया है। जिसके बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।इस दौरान चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।