प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रविन्द्र जायसवाल ने कल देर शाम जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कर करेत्तर की बैठक भी ली। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत स्थिति की जानकारी दी। कहा कि अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठकर आमजनमानस की शिकायतों को सुनें तथा उनकी समस्यों का निस्तारण करें।
बैठक में समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राज्य भूजल संरक्षण मिशन, भू माफियाओं तथा अतिक्रमणकतार्ओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का विभागवार समीक्षा, राजस्व वादों का निस्तारण समेत अन्य योजनाओं व निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर अधिकारी के बैठक में प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानो को सिंचाई के दौरान पानी की विशेष समस्या होती रही है,जिससे नहरों की साफ-सफाई कराते हुए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। निराश्रित गोवंश को संरक्षित एवं मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गोवंश की समीक्षा के दौरान
उनके चारे-पानी की विशेष उपलब्धता एवं समय से टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी में कई प्रकार की घास मिलती है, जिसे गाजीपुर के समस्त विकासखण्डों में लाकर रोपित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की तैनाती एव उनकी उलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, अयुष्मान कार्ड की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि/रा, मुख्य राजस्व अधिकारी एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।