त्रिपदा पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन की धूम


बड़ागांव (वाराणसी)। गांगकला क्षेत्र स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन को हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी से अपनी कक्षा के छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर समाज को एक प्यारा सा संदेश दिया। छात्रों द्वारा राखी बांधने के पश्चात मिठाइयां भी खिलाई गई जबकि छात्रों द्वारा अपनी बहनों को इन पावन दिन के अवसर पर जीवन पर्यंत उनका मान सम्मान बनाए रखने एवं रक्षा करने का संकल्प लिया। विद्यालय द्वारा आयोजित राखी प्रतियोगिता में कक्षा एक से रूद्र सिंह, कक्षा 2 से काव्या यादव, कक्षा 3 से सृष्टि पटेल, कक्षा 4 से आयुषी राव तथा कक्षा 5 से गार्गी सिंह एवं जानवी सेठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैयालाल पटेल ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं जीवन पर्यंत इस मधुर संबंधों का निर्वहन करने की शिक्षा दी। प्रबंध निर्देशिका प्रमिला देवी, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय एवं उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ने बच्चों को इस रिश्ते की गरिमा को सदैव बनाए रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य, नीरज वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, आरपी सिंह, अंबिका राय, सीमा कुमारी, सहित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।