INDIAN OIL के नए इंडेन OFFICE का शुभारंभ


वाराणसी (काशीवार्ता)। पेट्रोलियम उत्पादों के सबसे बड़े खुदरा विक्रेता इंडियन आॅयल ने आज वाराणसी की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरहुआ में नए इंडेन डिवीजनल आॅफिस का शुभारंभ किया। इंडियन आॅयल के प्रदेश-1 कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख, संजीव कक्कड़ ने नये कार्यालय को जनता की सेवा में समर्पित किया। नये आॅफिस के शुरू होने से अब न केवल वाराणसी के ग्राहकों को एलपीजी की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी बल्कि आसपास के जिलों जौनपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ व बलिया को भी सप्लाइ अब वाराणसी से होगी। इससे पहले इन जिलों को आपूर्ति इलाहाबाद या गोरखपुर से मिलती थी। इस अवसर पर कक्कड़ ने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है और उन्हें एलपीजी आसानी से मिल सके इसलिये हमने अपनी एक यूनिट आॅफिस वाराणसी में शुरू की है। इस समय वाराणसी में इंडेन के करीब 24.7 लाख उपभोगता है।